Ind vs Aus 3rd Test, Day 1 Highlights: Smith, Labuschagne unbeaten as Aus dominate | वनइंडिया हिंदी

2021-01-07 830

Australia finished Day 1 of the Sydney Test on 166/2. A total of 55 overs were bowled in the day with rain washing out more than three hours of play. Marnus Labuschagne scored a half-century and remained unbeaten along with Steve Smith, their partnership reading 60 off 125 balls.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं। पूरे दिन बारिश ने मैच में खलल डाला और भारत को सिर्फ दो ही विकेट मिल पाए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 55 ओवर में 2 विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया

#IndvsAus #3rdTest #Day1Highlights